Show Mobile Navigation
News
Showing posts with label News. Show all posts
Showing posts with label News. Show all posts

7th Pay Commission: सैलरी बढ़ाने को सरकार का ग्रीन सिग्नल, 21,000 रुपए हो सकता है वेतन

Hemant Verma - 9:49 PM

सरकार ने 7 वें वेतन आयोग की सिफारिश से अलग न्यूनतम वेतन और फिटमेंट फेक्टर  को बढ़ाने के लिए हरी झंडी दे दी है। यह केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है।
एनएसी और व्यय विभाग इस मामले को अंतिम रूप देंगे, जिसके बाद कैबिनेट जनवरी 2018 में इसे स्वीकृति देगी। एनएसी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों की जांच करने के लिए बनाई गई थी। सरकार ने आश्वासन दिया था कि विसंगतियों की जांच होगी।
अब एनएसी को सैलरी और फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी के साथ आगे बढ़ने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया है।
इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि न्यूनतम सैलरी को 18,000 रुपए से बढ़ाकर 21,000 रुपए किया जा सकता है।
कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि सरकार ने ग्रीन सिग्नल देने का फैसला किया क्योंकि इसके पास धन था।
सरकार को पता है कि उनके पास केंद्र सरकार के कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के लिए पैसा है। वेतन बढ़ोतरी कितनी की जाएगी इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

गौरतलब है कि कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक न्यूनतम वेतन को 7,000 रुपए से बढ़ाकर 18,000 रुपए महीने करने को पहले ही मंजूरी दे दी है। इसके अलावा फिटमेंट फेक्टर को भी 2.57 गुना बढ़ा दिया गया है। इसके बावजूद केंद्रीय कर्मचारियों की मांग है कि न्यूनतम वेतन 18,000 रुपए महीने से बढ़ाकर 26,000 रुपए महीने किया जाए और फिटमेंट फेक्टर को 2.57 गुना बढ़ाने के बजाए 3.68 गुना बढ़ाया जाए।

शिक्षा लोन के लिए विद्या लक्ष्मी पोर्टल सर्च करें, जुड़े हैं 42 बैंक

Hemant Verma - 9:31 PM
प्रदेश के हजारों छात्र जो उच्च शिक्षा के लोन के लिए परेशान होते हैं उनके लिए विद्यालक्ष्मी पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए लोन प्राप्त करने में आसानी होगी। लेकिन, सबसे बड़ी समस्या यह है कि छात्रों को इसकी जानकारी ही नहीं है इस कारण वे इसका लाभ नहीं उठा पाते।
खासकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के छात्रों को इसका लाभ मिल सकता है। खास बात यह है कि इसमें 42 बैंक जुड़े हैं और 81 लोन स्कीम हैं। छात्र को यह पता चल जाएगा कि वह किस योजना के दायरे में आ सकता है। उसे यहां-वहां भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
छात्रों को पढ़ाई में लोन लेने के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालायों को निर्देशित किया है कि वे अपने पोर्टल पर विद्या लक्ष्मी पोर्टल का लिंक जरूर दें ताकि छात्र आसानी से इसे खोल सकें।
गौरतलब है कि सभी विश्वविद्यालयों की अपनी वेबसाइट है जिसमें लगातार जानकारी अपडेट होती रहती है। अगर विद्या लक्ष्मी पोर्टल का लिंक इसमें दिया रहेगा तो छात्र सीधे इस पर पहुंच सकेंगे।
ये है विद्या लक्ष्मी पोर्टल
पढ़ाई के लिए लोन की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए विद्या लक्ष्मी पहला ऐसा पोर्टल है जिसमें उनकी विभिन्न् समस्याओं का समाधान किया गया है। इसे वित्त मंत्रालय की देखरेख में तैयार किया गया है। बैंक एसोसिएशन का भी इसमें सहयोग लिया गया है।
निम्न और मध्यम आय वर्ग के कई प्रतिभाशाली छात्र धन के अभाव में अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं। उन्हें कैसे फंड उपलब्ध हो सकता है इसकी जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध है। शिक्षण संस्थानों के लिए भी यह पोर्टल उपयोगी है और वे अपने छात्रों को इसकी जानकारी दे सकते हैं।
विवि अनुदान आयोग के सचिव पीके ठाकुर ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को विवि के होम पेज पर विद्या लक्ष्मी पोर्टल का लिंक देने के लिए निर्देशित किया है ताकि उन्हें पता चल सके कि वे कैसे एजुकेशन लोन प्राप्त कर सकते हैं और उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।
ऐसे करेगा काम
सबसे पहले छात्र को स्वयं का पंजीयन करवाना होगा। इसके बाद सिंगल फार्म भरना होगा जिसमें उससे संबंधित जानकारी रहेगी। इसके बाद वह एक साथ अनेक बैंकों में इसके लिए आवेदन कर सकेगा। इसमें 42 बैंक रजिस्टर्ड हैं और 81 लोन स्कीम संचालित हैं।


रूस ने उतारा iphone से कई गुना सस्ता 'टैगा' फोन, चीनी कंपनियों के उड़े होश

Hemant Verma - 9:25 PM

रूसी सॉफ्टवेयर फर्म इन्फोवॉच ग्रुप ने एक 'सर्विलांस-प्रूफ' (निगरानी-रोधी) स्मार्टफोन 'टैगा फोन' पेश किया है जिसकी कीमत16,900 रुपये है।

कंपनी का दावा है कि फोन के बिल्ट-इन प्राइवेसी फीचर्स यूज़र्स की निजता सुरक्षित रखेंगे। रूसी जंगल 'टैगा' का प्रतिनिधित्व करने के लिए फोन का रंग हरा है और इसमें 5 इंच की टचस्क्रीन, दो सिम स्लॉट और डुअल कैमरा भी है।

रूसी फोन कंपनी के बाजार में पैर पसारने से अब सबसे ज्यादा खलबली चीन की मोबाइल कंपनियों में है। क्यों कि टैगा में जो फीचर्स हैं वो अभी तक किसी भी चाईनीज फोन में नहीं है। ऐसा भी माना जा रहा है कि अगर रूसी कंपनी भारतीय बाजार में कदम रखती है तो उसे हाथों-हाथ लिया जायेगा। टैगा फोन की खासियत यह है कि इसके फीचर आई फोन से भी अच्छे हैं और कीमत आईफोन से कई गुना कम है।

दुनिया में सबसे अमीर जेफ बेजोस, एक झटके में कमाए 13,000 करोड़

Hemant Verma - 6:22 PM

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. संपत्ति के मामले में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेजॉन के शेयरों में 2 फीसदी बढ़ोतरी से बेजोस की कुल संपत्ति में 90 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ. उनकी संपत्ति बढ़कर 90.6 अरब डॉलर हो गई जोकि बिल गेट्स की संपत्ति (90.1 अरब डॉलर) से थोड़ी ही ज्यादा है.

ग्रॉसरी चेन खरीदने से हुआ फायदा
हाल ही में अमेरिका की सबसे बड़ी ग्रॉसरी चेन व्होल फूड्स को खरीदा था. इस डील से बेजोस ने एक झटके में ही 13,000 करोड़ रुपए (2 अरब डॉलर) कमा लिए थे. ग्रॉसरी चेन को खरीदने से बिजोस की दौलत 2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.

पहले भी छोड़ा था बिल गेट्स को पीछे
यह पहली बार नहीं है जब बेजोस बिल गेट्स से आगे निकले हैं। इससे पहले जुलाई में भी यह हुआ, लेकिन तब वह कुछ ही घंटों बाद फिर पिछड़ गए. 27 जुलाई को अमेजॉन के शेयर चढ़ने के बाद बेजोस की संपत्ति बढ़कर 90.6 बिलियन डॉलर हो गई थी. हालांकि, दिनभर के कारोबार में उनके शेयर फिर से गिर गए और अमीरों की सूची में बिल गेट्स टॉप पर काबिज हो गए थे.

6 महीने पहले वॉरेन बफे को छोड़ा था पीछे
करीब छह महीने पहले बेजोस, अमानसियो ऑर्टेगा और वॉरेन बफेट को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने थे. बेजोस ने कथित तौर पर इस साल में अपनी संपत्ति में 10.2 अरब डॉलर जोड़े हैं. बेजोस पहली बार 1998 में फोर्ब्स के 400 में शामिल हुए थे.

दान में बेजोस से बहुत आगे हैं गेट्स
गेट्स ने अरबपतियों को अपनी कम-से-कम आधी संपत्ति दान में देने को प्रोत्साहित करने के लिए वॉरन बफेट के साथ चैरिटी इंस्टिट्यूशन गिविंग प्लेज की स्थापना की है. साल 2016 तक गेट्स ने इसमें 31.1 बिलियन डॉलर (करीब 1,99,677 करोड़ रुपए) दान कर चुके हैं. फोर्ब्स के आकलन के मुताबिक, गिविंग प्लेज पर दस्तखत नहीं करने वाले बेजोस भी 2015 के अंत तक इसमें करीब 100 मिलियन डॉलर (करीब 642 करोड़ रुपए) दान कर चुके हैं.

बचपन में थी पैसों की तंगी
जेफ आज भले ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्हें पैसों की तंगी थी. जब वे 4 साल के थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया. उनके परिवार की माली हालत उस वक्त ठीक नहीं थी. तलाक के बाद उनकी मां ने दूसरी शादी की. जेफ का पालन-पोषण नाना के यहां हुआ था.

कृष 4 में विलेन बनने के लिए तैयार है बॉलीवुड का ये बड़ा सुपरस्टार

Hemant Verma - 5:01 PM
बॉलीवुड के सुपरस्टार हृतिक रोशन जल्द ही अपने आने वाली फिल्म कृष 4 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हृतिक रोशन अपने आने वाली फिल्म क्रिस सीरीज की चौथी फिल्म यानी कृष 4 में डबल रोल में नजर आयेंगे. 

अब आप सोच रहे होंगे कि कृष सीरीज की सभी फिल्मों में हृतिक रोशन ने डबल रोल किया है लेकिन इस बार कुछ अलग होने वाला है हालही में हृतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने इस फिल्म को लेकर कहा कि 'कृष सीरीज की एक और फिल्म लिखना आसान नहीं है क्योंकि यह बहुत ही सफल सीरीज है. इसके अच्छा खासा वक्त लगेगा लेकिन मेरी पूरी टीम इस पर काम कर रही है.'
कृष 3 में विवेक ओबरॉय विलेन के तौर पर नजर आये थे लेकिन इस बार कृष 4 में कौन विलेन बनेगा तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दे कि इस बार हृतिक रोशन कृष 4 में हीरो और विलेन के रूप में नजर आयेंगे. भले ही कृष की पिछली सीरीज में हृतिक रोशन बाप बेटे के किरदार में नजर आये थे लेकिन कृष 4 में हृतिक रोशन विलेन के रूप में भी नजर आयेंगे. तो ऐसे में हृतिक रोशन को हीरो और विलेन के रूप में एक साथ देखना काफी दिलचस्प लगेगा।

जल्द ही आने वाला है शाओमी रेडमी नोट 5, फीचर्स हुए लीक

Hemant Verma - 4:08 PM

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शियोमी अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक लीक में इसका खुलासा हुआ है। कंपनी अपने रेडमी नोट 4 के अगले वर्जन रेडमी नोट 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टीना वेबसाइट के मुताबिक इस फोन में 5.99 इच की डिस्प्ले मिलेगी। यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आएगा। इसके अलावा फोन के दो वेरिएंट लॉन्च होंगे। एक 3GB रैम के साथ और दूसरा 4GB के साथ।

फोन के फीचर्स के अलावा इसकी कुछ तस्वीर भी जारी की गई हैं। फोन को व्हाइट व गोल्ड शेड में देखा जा सकता है। फ्रंट से यह दिखने में रेडमी नोट 4 से बिलकुल अलग है। फोन में पतले किनारों के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले दी गई है। फोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज, 4GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट में आएगा। फोन में 4000mAh की बैटरी दी होगी। आपको बता दें कि यह सभी जानकारियां लीक्स के मुताबिक सामने आई हैं। कंपनी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

मत बनिए ठगी के शिकार, आपका iPhone असली है या नकली, यूं लगाएं पता

Hemant Verma - 3:51 PM


iPhone का हर कोई दीवाना है। आईफोन खरीदने के लिए लोगों का जुनून देखते ही बनता है। अभी एप्पल ने आईफोन के 3 नए मॉडल लांच किये हैं : iPhone 8, iPhone 8 प्लस और iPhone 10. 
आईफोन 8 के 64 जीबी मॉडल की भारत में कीमत 64,000 रुपये होगी वहीं इसके 256 जीबी मॉडल की कीमत 77,000 होगी. इस बार कंपनी ने बेस मॉडल 64 जीबी रखा है.  iPhone 8 प्लस की. इसकी कीमत 73,000 रुपये से शुरु होगी। भारत में 64 जीबी मॉडल की कीमत 73,000 रुपये और 256 जीबी मॉडल की कीमत 86,000 रुपये होगी। 

दरअसल, मार्केट में नकली (fake) आईफोन भी मिल रहे हैं। इतनी भारी भरकम कीमत देकर भी आपको ये पता चले कि आपका आईफोन नकली है तो आपको सदमा लग सकता है। हम आपको बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं जिससे आप असली और नकली आईफोन के बारे तुरंत पता कर सकेंगे और ठगी के शिकार होने से बच जायेंगे। 


बॉक्स

आपका नया आईफोन असली है या नकली, इसकी शुरुआत उसके बॉक्स से शुरू हो जाती है। दरअसल, दोनों के बॉक्स में बड़ा अंतर है।  दोनों बॉक्स में सबसे पहला और बड़ा अंतर ये है कि असली पर ब्लैक कलर के टेक्स्ट में iPhone, जबकि नकली वाले बॉक्स पर गोल्ड या ऑरेंज कलर के टेक्स्ट में iPhone लिखा होता है। ऑरिजनल के पीछे फोन के बारे में कुछ लिखा होता है। साथ ही, इस पर बार कोड होता है। जबकि, फेक बॉक्स के पीछे कुछ नहीं लिखा होता।


फोन का बैक

आईफोन के रियल और फेक फोन के बीच पता लगाने का आसान तरीका इसकी बैक साइड है। दरअसल, बैक कवर पर iPhone के नीचे की तरफ जो अन्य टेक्स्ट लिखे होते हैं, वो बॉटम की तरफ होते हैं। दूसरी तरफ, फेक फोन में ये सब कुछ थोड़ा ऊपर की तरफ होता है। इसके अलावा, आईफोन का लोगो फेक फोन में किसी मिरर की तरह होता है। यानी इसमें शेडो रिफलेक्ट होती है। दूसरी तरफ, ऑरिजनल फोन में लोगो रिफलेक्ट नहीं करता। हालांकि, साइनिंग इसमें भी होती है। वहीं, बैक में जो लाइन होती हैं इनमें भी बड़ा अंतर होता है।

एक्सेसरीज

पेपर्स के नीचे की तरफ आईफोन  की एक्सेसरीज का प्लास्टिक ट्रे होती है। इसमें एक इयरफोन होता है। ये इयरफोन देखने में दोनों बॉक्स (ऑरिजनल और फेक) में एक जैसा होता है। ऐसे में इसकी क्वालिटी का पता सुनने के बाद ही लग सकता है। ऑरिजनल ट्रे में डाटा केबल और चार्जर की जगह होती है, जबकि फेक के अंदर सिर्फ चार्जर की जगह दिखती है। फेक बॉक्स में डाटा केबल इयरफोन के नीचे की तरफ होती है। इस तरह आप दोनों बॉक्स के अंदर के डिजाइन को देखकर भी असली-नकली का पता लगा सकते हैं। 
*डिस्प्ले और आईकॉन

बॉडी और बाहरी हार्डवेयर के बाद बात करते हैं डिस्पेल और आईकॉन की। जब इन दोनों फोन को ऑन (On) किया गया, जो डिस्प्ले में सबसे बड़ा अंतर शार्पनेस का आता है। वहीं, ऊपर की तरफ जो बैटरी परसेंट का आईकॉन डिफरेंट कलर का होता है। वहीं, नीचे की तरफ कैमरा का आईकॉन भी अलग है। दोनों हैंडसेट में 'slide to unloke' का ऑप्शन भी अलग तरह से डिस्प्ले होता है। रियल आईफोन में ये ऑप्शन एनिमेशन के साथ आता है, जबकि फेक में डायरेक्ट शो करता है।


ऐप स्टोर

फेक आईफोन का ऐप स्टोर चाइनीज है। यानी जब आप इसके ओपन करेंगे तो ये चीनी भाषा के साथ खुलेगा। इसमें जो भी ऐप्स नजर आएंगे उन सभी के नीचे चीनी भाषा में लिखा होता है। हालांकि, ऐप सर्च के लिए इस्तेमाल होने वाली की-बोर्ड अंग्रेजी में आता है, लेकिन जब सर्च शुरू करते हैं तो वो चीनी भाषा में ही सर्च करता है। इतना ही नहीं, सर्च रिजल्ट में आने वाले सभी ऐप्स चीनी होते हैं। दूसरी तरफ, रियल आईफोन में सब कुछ अंग्रेजी भाषा में आता है। यानी अगर यूजर ने बॉक्स देखकर आईफोन खरीद लिया, तो वो चीनी हैंडसेट भी हो सकता है।


नॉटिफिकेशन स्क्रीन

दोनों आईफोन (रियल और फेक) की नॉटिफिकेशन स्क्रीन में भी बड़ा अंतर है। रियल की स्क्रीन ब्लैक होती है, जबकि फेक की स्क्रीन कलरफुल है। इसके साथ, जब दोनों के Today ऑप्शन पर क्लिक करें तो रियल डे और डेट शो करता है। वहीं, फेक में ऐसा नहीं है। इसके बाद, जब कंट्रोल मेनु (नीचे की तरफ से स्क्रॉल करके) पर जाएं, तो यहां दोनों में एक जैसे फीचर्स नजर आते हैं। हालांकि, रियल में AirDrop होता है, वहीं फेक में AirDrop के साथ कुछ चीनी भाषा के सिंबल भी आते हैं।

बटन और मोटाई

जब यूजर रियल और फेक आईफोन की मोटाई और बटन की तुलना करेंगे, तो सावधानी ज्यादा दिखाना होगी। दरअसल, दोनों ही फोन लगभग बराबर मोटे नजर आते हैं। हालांकि, जब दोनों को करीब से देखा जाए तो रियल फेक से थोड़ा पतला है। दूसरी तरफ, साइड बटन भी देखने में एक जैसे हैं, लेकिन जब इन्हें इस्तेमाल करते हैं तो रियल की तुलना में फेक के बटन हार्ड हैं और इन्हें दबाने में ज्यादा ताकत लगती है। वहीं, वॉल्यूम की (Key) भी रियल की ज्यादा फ्री हैं। इन्हें दबाने पर ये आवाज करती हैं, लेकिन फेक में ऐसा नहीं है। इसके अलावा, रियल में मौजूद वाइब्रेशन बटन भी आसानी से मूव होता है, जबकि फेक में ऐसा नहीं है।

OnePlus 5T स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, नवंबर में होगा लॉन्च

Hemant Verma - 10:27 PM

चीनी मोबाइल फोन मेकर कंपनी वनप्लस बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 5 टी पेश करने वाला है| इस हैंडसेट को नवंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा| इस स्मार्टफोन के फीचर्स एक तस्वीर में लीक हो गए है

जिसमे यह स्मार्टफोन OnePlus 5 स्मार्टफोन से मिलता जुलता नज़र आ रहा है|

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 5 टी सेलफोन में बेज़े लैस डिस्प्ले और 18: 9 अस्पेक्ट रेशियो शामिल होने की संभावना दिया जाएगा। इसमें स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इससे पहले चीनी वेबसाइट वीबो पर लीक हुए फीचर्स में बताया गया था कि इस सेलफोन के पीछे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। इसके नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल व मेटल फ्रेम दिए जाएंगे|

स्लैश लीक्स वेबसाइट के अनुसार, वनप्लस 5टी हैंडसेट में 18: 9 का अस्पेक्ट रेश्यो मौजूद होगा। इस सेलफोन में 6 इंच की स्क्रीन और 2160 x 1080 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन दिया जाएगा।

इससे पहले, कंपनी ने दिसंबर में भारत में वनप्लस 3 टी हैंडसेट पेश किया था जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 16 एमपी कैमरा दिया गया था।

लॉन्च हुआ गोल्ड प्लेटेड Nokia 3310, हैरान करने वाली है इसकी कीमत

Hemant Verma - 9:59 PM

नोकिया 3310 का लग्जरी मॉडल 'कैवियर' मार्केट में आया है। कुछ दिन पहले ही नोकिया ने अपने आइकोनिक मॉडल नोकिया 3310 को रि लॉन्च किया था। नोकिया का यह मॉडल बेहद सिंपल डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ था।
बता दें कि इस फोन की सबसे ख़ास बात इसका नाम है। दरअसल, इसका नाम रूस के राष्ट्रपति 'व्लादिमिर पुतिन' के नाम से इंस्पायर होकर 'सुप्रीमो पुतिन' रखा गया है।

यही नहीं, इस फोन के बैक साइड में 'व्लादिमिर पुतिन' का गोल्ड प्लेटेड पोट्रेट लगा हुआ है।
जिसके चारों ओर गोल्ड सील है जिस पर रशिया का नेशनल एंथम का कोट है।
बता दें कि फ़ोन का फ्रंट बटन गोल्ड प्लेटेड है जिस पर 'रशियन कोट ऑफ आर्म्स' की तस्वीर बनी हुई है। एंड्राइड अथॉरिटी के मुताबिक, नोकिया 3310 सुप्रीमो पुतिन एक खूबसूरत वुडन केस में आएगा। जिस पर ब्लैक वैलवेट कवर रहेगा।

इस लग्जरी डिवाइस की कीमत 99,000 रशियन रुबल्स है यानि करीब 1,12,785 रुपए। हालांकि, बाकी देशों के मार्केट में इस मोबाइल को खरीददार नहीं मिले, लेकिन रशिया में पुतिन के कई फैन्स हैं जो इस फोन को जरुर खरीद सकते हैं।

रिलायंस jio दे रहा है अपने ग्राहकों को ये मुफ्त सुविधा, आज ही करवा लें Activate : Video Tut

Hemant Verma - 1:40 PM

रिलायंस जियो आए दिन अपने ग्राहकों को अलग-अलग सुविधा दे रहा है। एक बार फिर रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त सुविधा दे रही है। लोगों को अपने फोन पर कॉलर ट्यून सेट करना पसंद होता है। इसके लिए टेलिकॉम कंपनियां सर्विस और सॉन्ग दोनों का अलग-अलग चार्ज लेती हैं। लेकिन अगर आपके पास जिओ सिम है तो आप अपने फोन पर कॉलर ट्यून फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स मनपसंद गाने को कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

इस तरह एक्टिवेट करवाएं-


-सबसे पहले आप जियो ट्यून सेट करने के लिए गूगल प्ले या ऐप स्टोर से jiomusic App डाउनलोड करें।
-गाने की कैटेगरी पेज पर right तरफ नजर आ रहे तीन डॉट वाले ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें। यहां ‘Set As JioTune’ को सेलेक्ट करें। कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।
-इसके अलावा आप चाहें तो प्लेयर मोड में किसी भी गाने को प्लेयर के सबसे निचले हिस्से में नजर आ रहे ‘Set As JioTune’ बटन पर क्लिक करके एक्टिव कर सकते हैं।

Callertune Set करने के लिए Video देखे...,



BIGG BOSS 11: स्टार कंटेस्टेंट,10 क्रिमिनल..50 साल के शख्स से शादी,चौंक जायेंगे..

Hemant Verma - 1:04 PM

बिग बॅास 11 की इस सीजन की सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट अर्शी खान घर के अंदर रहने के साथ घर के भीतर भी काफी हलचल मचा रही है। यह खुलासा साउथ की एक एक्ट्रेस गहना ने किया है।
गहना ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि अर्शी ने अपनी झूठी उम्र बताई है। वह 50 साल के शख्स से शादी कर चुकी हैं।अर्शी की शिक्षा भी जाली है। गहना ने ये भी कहा कि बिग बॉस ने जाली शैक्षिक कागजात दिखाए हैं।

गहना का अर्शी पर सबसे बड़ा ये आरोप है कि उनपर 10 आपराधिक मामलों के केस लंबित हैं। जिनमें सबसे बड़ा आरोप अर्शी के अपने न्यूड शरीर पर भारत और पाकिस्तान के झंडे की पेंटिग बनवाना है।

गहना ने अर्शी की एक 50 साल के शख्स से शादी होने के सबूत देने की बात कही है। खबर है कि गहना आने वाले कुछ दिनों में एक प्रेस कांफ्रेस के जरिए इन सब बातों का खुलासा करने वाली हैं।
यहां देखिए अर्शी की तस्वीरें..

पाकिस्तानी क्रिकेटर

ऐसी खबर है कि बिग बॅास में एंट्री से पहले अर्शी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से फोन पर बात की थी।

पंगा शुरू

अर्शी खान ने घर में जाते ही पुनित शर्मा के साथ पंगा भी शुरू कर दिया है।

घुसते ही अपने तेवर

अर्शी खान ने घर में घुसते ही अपने तेवर दिखाए और कहा कि उन्हें लोगों को परेशान करने में बेहद मजा आता है।

तमिल और तेलुगु

अर्शी खान तमिल और तेलुगु फिल्में कर चुकी हैं। वे पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ संबंधों को लेकर कई तरह के कॉन्ट्रोवर्शियल बयान भी दे चुकी हैं, और इस वजह से वे सुर्खियों में भी रही थीं।

कपड़े भी उतार चुकी

वह एक बार भारत की जीत पर अपने कपड़े भी उतार चुकी हैं। जिसका उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड किया था।

शाहिद अफरीदी के साथ

कुछ समय बाद वह शाहिद अफरीदी के साथ संबंधों की बात को लेकर मुकर गई थीं।

थिएटर से एक्टिंग

अर्शी खान का जन्म अफगानिस्तान में हुआ है और जब वे बहुत छोटी थी उनके माता-पिता भोपाल आकर बस गए थे। उन्होंने थिएटर से एक्टिंग का करियर शुरू किया. फिल्मों में हाथ आजमाने के लिए वे मुंबई आ गईं।

घर बैठे OTP से ऐसे होगा मोबाइल नंबर आधार से वेरिफाइ

Hemant Verma - 12:50 PM

सरकार सिम कार्ड को आधार से वेरिफाइ करने की प्रक्रिया को आसान करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, री-वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आसान किया जाएगा और मोबाइल यूजर्स घर बैठे ही मोबाइल नंबर आधार से वेरिफाइ करा पाएंगे।
मोबाइल नंबर से आधार कार्ड लिंक कराने की प्रक्रिया को आसान करने के लिए सरकार वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) और आपके घर पर री-वेरिफिकेशन की सुविधा दे सकती है। अभी तक मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के लिए एनरॉलमेंट सेंटर जाना होता था।
मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया जाएगा कि वह री-वेरिफिकेशन मोबाइल यूजर के घर पर उपलब्ध कराएं। इसका फायदा वरिष्ठ नागरिकों, बीमार व्यक्तियों और दिव्यांगों को मिलेगा।
मोबाइल कंपनियों को कहा गया है कि वह ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए पूरा तंत्र तैयार करें, जिससे यूजर्स को परेशानी न हो। नया मोबाइल नंबर लेने के लिए आधार कार्ड पहले से अनिवार्य है, लेकिन सरकार ने पुराने यूजर्स को भी अपना सिम आधार से लिंक करने को कहा है।
इसके अलावा मौजूदा मोबाइल ग्राहकों के लिए आधार ओटीपी आधारित पुन: सत्यापन की सुविधा भी शुरू की गई है। टेलिकॉम ऑपरेटर्स को निर्देश दिया गया है कि वे मोबाइल ग्राहकों के लिए ओटीपी आधारित पुन: सत्यापन की प्रक्रिया शुरु करें। ऑपरेटर्स को इसके लिए एसएमएस या आईवीआरएस या उनके मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने को कहा गया है।
सूत्र ने कहा कि इसका आशय है कि यदि एक मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस में पंजीकृत है, तो ओटीपी तरीके का इस्तेमाल उस नंबर के पुन: सत्यापन के अलावा संबंधित ग्राहक के अन्य नंबरों के सत्यापन के लिए भी किया जा सकता है। सूत्र ने बताया कि करीब 50 करोड मोबाइल नंबर पहले ही आधार डेटाबेस में रजिस्टर्ड हैं। इन सभी मामलों में पुन: सत्यापन के लिए ओटीपी का इस्तेमाल किया जा सकता है।


Nokia 3310 3G सेलफोन के प्री-ऑर्डर US में Best Buy वेबसाइट पर हुए शुरू

Hemant Verma - 12:33 PM
फिनिश स्मार्टफोन मेकर कंपनी नोकिया अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 3310 3जी अमेरिका के बाजारों में पेश करने के लिए तैयार है। अमेरिकी मार्केट में इस हैंडसेट के प्री-ऑर्डर बेस्ट बाय वेबसाइट पर प्रारंभ हो गए हैं।



नोकिया 3310 3जी हैंडसेट की कीमत 59.99 डॉलर रखी गई है| इसे 29 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। इसे ग्राहक पीले, चारकोल, वॉर्म रेड और लाइट ब्लू कलर में खरीद सकेंगे। यह स्मार्टफोन एक मैट फ़िनिश बॉडी, सिल्वर कीबोर्ड के साथ आएगा।

यह सेलफोन 6.5 घंटे का टॉकटाइम देता है और इसकी बैटरी स्टैंडबाय मोड पर लगभग 27 दिनों तक चलती है। यह 2.4 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ आएगा| इसमें 320 x 240 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन दिया जाएगा| यह फोन 16 जीबी की मेमोरी को सपोर्ट करता ही जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरे के लिए इस हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश और एफएम रेडियो ऐप के साथ आता है। इसके फ्रंट में कैमरा नहीं दिया गया है|


CBSE 10th Result 2017 Declared; Pass Percentage 90.95 Per Cent, Dips From Last Year

Hemant Verma - 2:05 PM

Amidst wild speculations about 10th board result, Central Board of Secondary Education (CBSE) has finally declared the result for class 10th board exam today. The exam was conducted in March-April this year. After the board had declared the result for 12th board exam, there was much anticipation about the 10th results as the board is known to declare 10th results soon after 12th results. The result for all the studnets who appeared in the 10th board exam is available on CBSE's official results portal.

So far the result has been declared for Allahabad, Chennai, Delhi, Trivandrum, and Dehradun region. Result for Ajmer, Patna, Panchkula, Guwahati and Bhubaneshwar regions are awaited. 

According to ANI, the pass percentage of students in CBSE class 10th board exams is 90.95% which is lower than last year, when the pass percentage was 96.21%.

 
The Overall pass percentage in CBSE Board Class 10th exam in 2017 is 90.95% ;overall pass percentage in 2016 was 96.21%


How to check CBSE 10th board result 2017?


cbse 10th result

CBSE 10th result 2017 declared

Step one: Go to official results website: cbseresults.nic.in
Step two: Click on the All India Secondary School Examination (AISSE) Result 2017 link.

Step three: Enter your roll number, centre number, and school number. 
Step four: Click on submit and view your result.

Take a printout of your result. However, the online result is only provisional in nature and must be confirmed with the original marks statement which will be available shortly after result declaration at the respective schools. Students can use the online marks statement to apply at schools for admission to 10+2 or inter college but will need their original marks sheet at the time of admission. 

Note: This news is written by Press Trust of India, We have only re-share it.

Google Researcher Finds Links Wannacry Ransome's with North Korea

Hemant Verma - 4:45 PM
Well Finally Indian Man and a Google Researcher Neel Mehta finds a link of Wannacry Ransomware with Lazarus Group. This group recently transfer 5 Billions of Money from Bangaladesh's Bank and this group is totally related by North Korea.



Read Also: How to Protect Your Computer from Ransomware Attack

Who is Lazarus Group?

Lazarus Group is a cybercrime group made up of an unknown number of individuals. While not much is known about the Lazarus Group, researchers have attributed many cyber attacks to them over the last decade. The earliest known attack that the group is responsible for is known as "Operation Troy", which took place from 2009–2012. This was a cyber-espionage campaign that utilized unsophisticated DDoS techniques to target the South Korean government in Seoul. They are also responsible for attacks in 2011 and 2013. It is possible that they were also behind a 2007 attack targeting South Korea, but that still isn't certain. A notable attack that the group is known for is the 2014 attack on Sony Pictures.

The Sony attack used more sophisticated techniques and highlighted how advanced the group has become over time. The most recent attack attributed to the group is recent 2016 bank heist which included an attack on the Bangladesh Bank, successfully stealing US$81 million.


Neel Mehta Finds a Clue

Neel Mehta, a security researcher at Google, found evidence that suggests the WannaCry ransomware,, is linked to a state-sponsored hacking group in North Korea, known for cyber attacks against South Korean organizations. Named as Lazarus Group and This group also steals the 5 Billions from Bangladesh's Bank.

This is WannaCrypt Attribution

Some security researchers from Kaspersky, Symantec, immediately followed the tip from Neel and confirmed a strong link between WannaCry and other malware families, including Lazarus, Joanap, and Brambul, which suggests WannaCry was written or modified by the same author and Lazarus mainly worked many times for the North Korea. So, it could be the North Korea behind to these attacks, But not really sure till yet.

(Note: This is not a allegation on North Korea, it's just a co-incidence)

Neel Mehtaprovide some source codes which proves that they related with Lazarus Group.


How to Protect Your Computer from Ransomware Attack

Hemant Verma - 4:13 PM
On the 12th May 2017 a cyber attack happened by some hackers in Europe and this is one of biggest cyber attack  in the history of cyber crime because this kind of attack still not happened in the history of cyber world.


This insanely fast-spreading threat that has already hacked nearly 200,000 Windows PCs over the weekend. 


In the first few hours, 200,000 machines were infected. Big organizations such as Renault or the NHS were struck and crippled by the attack.

The attack is believed to be the result of "RANSOMWARE", a type of malware that been used by computer hackers for many years to capture information, extort money or force people or organisations to behave in certain ways.


Now First get to know that "What is Ransomware"?

Ransomware - This is a kind of malware or in simple words, this is computer virus that has been used by the hackers to steal the important information by the govt. or from any organisation or to hack the bank accounts to capture their money or transfer their money in their account.

Hacker make this malware and do attack on the govt. sites to capture their whole data and then they demands for money to realise captured data.


Who Attacked from Wannacry Ransomware?

This attacked by the Wannacry:- Wannacry is a ransomware computer worm that targets the Microsoft Windows operating system. The virus was used to launch the WannaCry ransomware attack.

Update: Google Researcher Finds Links Wannacry Ransome's with North Korea 


How Ransomware can harm your Computer and to your Life?

In most cases, the malicious program infects computers through links or attachments in messages known as phishing emails.

"The age-old advice is to never click on a link in an email," said by a senior malware intelligence researcher at Malwarebytes, a San Jose-based company that has released anti-ransomware software.
"The idea is to try to trick the victim into running a malicious piece of code."

The malicious program is usually hidden within the links or attachments which come in emails. The clickbait might just compel the user to click on the link. When the user clicks on such links or downloads such documents, it is then when the malware is installed in the background without the knowledge of the user.

As we already mentioned that this kind of malware mostly attacks on the Windows Operation System like Windows XP, Windows 7, Windows 8.1, Windows 10 etc and also on all Windows Operation Systems like on DOS also. So, this malware can hack all ATMs who runs on Windows OS and also can hack all servers who still depends only on the Windows OS. 


What would be it's Effect in India?

India is world's major country and also stands in the world's top 20 country and it's Economy also growing day by day, Many outside countries are coming in India for growing their business, so it's a leading mentor for across the world, that why they also can harm India too, as we also knows that mostly the ATMs in India is operating on the Windows. So, it can be harmful to India as well.


What do they want from us?

If hackers hack your site or any thing and then they want money to realise our site they always wants money in the BitCoin form. IF they are asking money to you, don't give money to them else they can hack another pc and they will ask money also from them.

do you know the rate of bitcoins?

This is Rate of Bitcoins to Dollars






Reaction from the peoples across the world who hacked by Wannacry Ransomware....

It happened Till Yet

My entire music collection from the past 11 years got encrypted by ransomware.
Is there anything I can do about it?
They’re asking for $500 for the decryption key.
My photos and videos of my wedding has been hacked and they contains some very private photos and video as well:
They are asking 50 Bitcoins to decryption key and give my data back?
He looked down and said a bitter „no”.


How to Protect Your Computer from Ransomware Attack?

1. Always Install Security Updates

If you are using any version of Windows, except Windows 10, with SMB protocol enabled, make sure your computer should always receive updates automatically from the Microsoft, and it’s up-to-date always.

2. Patch SMB Vulnerability

Since WannaCry has been exploiting a critical SMB remote code execution vulnerability (CVE-2017-0148) for which Microsoft has already released a patch (MS17-010) in the month of March, you are advised to ensure your system has installed those patches.

Moreover, Microsoft has been very generous to its users in this difficult time that the company has even released the SMB patches (download from here) for its unsupported versions of Windows as well, including Windows XP, Vista, 8, Server 2003 and 2008.

Note: If you are using Windows 10 Creators Update (1703), you are not vulnerable to SMB vulnerability.


3. Disable SMB

Even if you have installed the patches, you are advised to disable Server Message Block version 1 (SMBv1) protocol, which is enabled by default on Windows, to prevent against WannaCry ransomware attacks.


Here's the list of simple steps you can follow to disable SMBv1:


  • Go to Windows' Control Panel and open 'Programs.'
  • Open 'Features' under Programs and click 'Turn Windows Features on and off.'
  • Now, scroll down to find 'SMB 1.0/CIFS File Sharing Support' and uncheck it.
  • Then click OK, close the control Panel and restart the computer.



4. Enable Firewall & Block SMB Ports

Always keep your firewall enabled, and if you need to keep SMBv1 enabled, then just modify your firewall configurations to block access to SMB ports over the Internet. The protocol operates on TCP ports 137, 139, and 445, and over UDP ports 137 and 138.


5. Use an Antivirus Program

An evergreen solution to prevent against most threats is to use a good antivirus software from a reputable vendor and always keep it up-to-date.
Almost all antivirus vendors have already added detection capability to block WannaCry, as well as to prevent the secret installations from malicious applications in the background.


6. Be Suspicious of Emails, Websites, and Apps

Unlike WannaCry, most ransomware spread through phishing emails, malicious adverts on websites, and third-party apps and programs.
So, you should always exercise caution when opening uninvited documents sent over an email and clicking on links inside those documents unless verifying the source to safeguard against such ransomware infection.

Also, never download any app from third-party sources, and read reviews even before installing apps from official stores.


7. Regular Backup your Files: (imp)

To always have a tight grip on all your important documents and files, keep a good backup routine in place that makes their copies to an external storage device which is not always connected to your computer.
That way, if any ransomware infects you, it can not encrypt your backups.


8. Keep Your Knowledge Up-to-Date (imp)

There's not a single day that goes without any report on cyber attacks and vulnerabilities in popular software and services, such as Android, iOS, Windows, Linux and Mac Computers as well.

So, it’s high time for users of any domain to follow day-to-day happening of the cyber world, which would not only help them to keep their knowledge up-to-date, but also prevent against even sophisticated cyber attacks.

Individuals and small businesses should: (in short)
  • Run Windows Update to get the latest software updates.
  • Update your windows to latest patches.
  • Make sure any anti-virus product is up to date and scan your computer for any malicious programs. It's also worth setting up regular auto-scans.
  • Back up important data on your computer in case it gets held for ransom.

What to do if WannaCry infects you?

If WannaCry ransomware has infected you, you can’t decrypt your files until you pay a ransom money to the hackers and get a secret key to unlock your file.

Never Pay the Ransom:

It’s up to the affected organizations and individuals to decide whether or not to pay the ransom, depending upon the importance of their files locked by the ransomware.
But before making any final decision, just keep in mind: there's no guarantee that even after paying the ransom, you would regain control of your files.

Moreover, paying ransom also encourages cyber criminals to come up with similar threats and extort money from the larger audience.

So, sure shot advice to all users is — Don't Pay the Ransom.


Top 7 Loan Defaulter Companies of India

Hemant Verma - 3:45 PM
All India Bank Employees' Association (AIBEA) has announced a list of top 50 loan defaulters, mainly the corporate firms, whose total default amount to the banks is allegedly to be around Rs 40,528 crore (Rs 4056.28 billion).

The association demanded a remedy for the bad loans at the earliest to safeguard the public money in the banks.
The list, released by the association, is on the data on loan not paid from Public Sector Banks except State Bank of India, IDBI and foreign banks. The association also plans to come out with top 30 defaulters in each Bank.

Here is List of Biggest Defaulters....

1. Vijay Malya

Total Money Not Paid- Rs. 9000 Crore 





2. Moser Baer India Ltd. & Group Companies

Total Money Not Paid - Rs. 581 Crore





3. Century Communication Limited

Total Money Not Paid -  Rs 624 Crore




4. Indian Technomac

Total Money Not Paid - Rs 629 Crore




5. ICSA (India)

Total Money Not Paid - Rs 646 Crore

This is a Hyderabad based company which provides solutions and software for the Energy Sector, which includes power, oil, natural gas and water. The Company is also engaged in the business of providing energy Audit solutions.



6. Deccan Chronicle Holdings Limited

Money Not Paid - Rs 700 Crore

Deccan Chronicle Holdings Limited or DCHL publishes the English-language dailies Deccan Chronicle, Financial Chronicle and Asian Age and the Telugu daily Andhra Bhoomi.



7. Pixion Media Pvt. Limited

Money Not Paid - Rs 712 Crore



Previous
Editor's Choice

 



Make Your Blog Like a Pro
About | Contact | Affiliates | Privacy Policy | TOS