Show Mobile Navigation

कृष 4 में विलेन बनने के लिए तैयार है बॉलीवुड का ये बड़ा सुपरस्टार

Hemant Verma - 5:01 PM
बॉलीवुड के सुपरस्टार हृतिक रोशन जल्द ही अपने आने वाली फिल्म कृष 4 से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हृतिक रोशन अपने आने वाली फिल्म क्रिस सीरीज की चौथी फिल्म यानी कृष 4 में डबल रोल में नजर आयेंगे. 

अब आप सोच रहे होंगे कि कृष सीरीज की सभी फिल्मों में हृतिक रोशन ने डबल रोल किया है लेकिन इस बार कुछ अलग होने वाला है हालही में हृतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने इस फिल्म को लेकर कहा कि 'कृष सीरीज की एक और फिल्म लिखना आसान नहीं है क्योंकि यह बहुत ही सफल सीरीज है. इसके अच्छा खासा वक्त लगेगा लेकिन मेरी पूरी टीम इस पर काम कर रही है.'
कृष 3 में विवेक ओबरॉय विलेन के तौर पर नजर आये थे लेकिन इस बार कृष 4 में कौन विलेन बनेगा तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दे कि इस बार हृतिक रोशन कृष 4 में हीरो और विलेन के रूप में नजर आयेंगे. भले ही कृष की पिछली सीरीज में हृतिक रोशन बाप बेटे के किरदार में नजर आये थे लेकिन कृष 4 में हृतिक रोशन विलेन के रूप में भी नजर आयेंगे. तो ऐसे में हृतिक रोशन को हीरो और विलेन के रूप में एक साथ देखना काफी दिलचस्प लगेगा।

Next Previous
Editor's Choice

 



Make Your Blog Like a Pro
About | Contact | Affiliates | Privacy Policy | TOS