नोकिया 3310 का लग्जरी मॉडल 'कैवियर' मार्केट में आया है। कुछ दिन पहले ही नोकिया ने अपने आइकोनिक मॉडल नोकिया 3310 को रि लॉन्च किया था। नोकिया का यह मॉडल बेहद सिंपल डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ था।
बता दें कि इस फोन की सबसे ख़ास बात इसका नाम है। दरअसल, इसका नाम रूस के राष्ट्रपति 'व्लादिमिर पुतिन' के नाम से इंस्पायर होकर 'सुप्रीमो पुतिन' रखा गया है।
यही नहीं, इस फोन के बैक साइड में 'व्लादिमिर पुतिन' का गोल्ड प्लेटेड पोट्रेट लगा हुआ है।
जिसके चारों ओर गोल्ड सील है जिस पर रशिया का नेशनल एंथम का कोट है।
बता दें कि फ़ोन का फ्रंट बटन गोल्ड प्लेटेड है जिस पर 'रशियन कोट ऑफ आर्म्स' की तस्वीर बनी हुई है। एंड्राइड अथॉरिटी के मुताबिक, नोकिया 3310 सुप्रीमो पुतिन एक खूबसूरत वुडन केस में आएगा। जिस पर ब्लैक वैलवेट कवर रहेगा।
इस लग्जरी डिवाइस की कीमत 99,000 रशियन रुबल्स है यानि करीब 1,12,785 रुपए। हालांकि, बाकी देशों के मार्केट में इस मोबाइल को खरीददार नहीं मिले, लेकिन रशिया में पुतिन के कई फैन्स हैं जो इस फोन को जरुर खरीद सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment
You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> </a> <b> </b><strong> </strong>