Show Mobile Navigation
Mobiles
Showing posts with label Mobiles. Show all posts
Showing posts with label Mobiles. Show all posts

रूस ने उतारा iphone से कई गुना सस्ता 'टैगा' फोन, चीनी कंपनियों के उड़े होश

Hemant Verma - 9:25 PM

रूसी सॉफ्टवेयर फर्म इन्फोवॉच ग्रुप ने एक 'सर्विलांस-प्रूफ' (निगरानी-रोधी) स्मार्टफोन 'टैगा फोन' पेश किया है जिसकी कीमत16,900 रुपये है।

कंपनी का दावा है कि फोन के बिल्ट-इन प्राइवेसी फीचर्स यूज़र्स की निजता सुरक्षित रखेंगे। रूसी जंगल 'टैगा' का प्रतिनिधित्व करने के लिए फोन का रंग हरा है और इसमें 5 इंच की टचस्क्रीन, दो सिम स्लॉट और डुअल कैमरा भी है।

रूसी फोन कंपनी के बाजार में पैर पसारने से अब सबसे ज्यादा खलबली चीन की मोबाइल कंपनियों में है। क्यों कि टैगा में जो फीचर्स हैं वो अभी तक किसी भी चाईनीज फोन में नहीं है। ऐसा भी माना जा रहा है कि अगर रूसी कंपनी भारतीय बाजार में कदम रखती है तो उसे हाथों-हाथ लिया जायेगा। टैगा फोन की खासियत यह है कि इसके फीचर आई फोन से भी अच्छे हैं और कीमत आईफोन से कई गुना कम है।

जल्द ही आने वाला है शाओमी रेडमी नोट 5, फीचर्स हुए लीक

Hemant Verma - 4:08 PM

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी शियोमी अपना एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एक लीक में इसका खुलासा हुआ है। कंपनी अपने रेडमी नोट 4 के अगले वर्जन रेडमी नोट 5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टीना वेबसाइट के मुताबिक इस फोन में 5.99 इच की डिस्प्ले मिलेगी। यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आएगा। इसके अलावा फोन के दो वेरिएंट लॉन्च होंगे। एक 3GB रैम के साथ और दूसरा 4GB के साथ।

फोन के फीचर्स के अलावा इसकी कुछ तस्वीर भी जारी की गई हैं। फोन को व्हाइट व गोल्ड शेड में देखा जा सकता है। फ्रंट से यह दिखने में रेडमी नोट 4 से बिलकुल अलग है। फोन में पतले किनारों के साथ 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले दी गई है। फोन में पीछे की तरफ LED फ्लैश के साथ सिंगल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज, 4GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट में आएगा। फोन में 4000mAh की बैटरी दी होगी। आपको बता दें कि यह सभी जानकारियां लीक्स के मुताबिक सामने आई हैं। कंपनी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

मत बनिए ठगी के शिकार, आपका iPhone असली है या नकली, यूं लगाएं पता

Hemant Verma - 3:51 PM


iPhone का हर कोई दीवाना है। आईफोन खरीदने के लिए लोगों का जुनून देखते ही बनता है। अभी एप्पल ने आईफोन के 3 नए मॉडल लांच किये हैं : iPhone 8, iPhone 8 प्लस और iPhone 10. 
आईफोन 8 के 64 जीबी मॉडल की भारत में कीमत 64,000 रुपये होगी वहीं इसके 256 जीबी मॉडल की कीमत 77,000 होगी. इस बार कंपनी ने बेस मॉडल 64 जीबी रखा है.  iPhone 8 प्लस की. इसकी कीमत 73,000 रुपये से शुरु होगी। भारत में 64 जीबी मॉडल की कीमत 73,000 रुपये और 256 जीबी मॉडल की कीमत 86,000 रुपये होगी। 

दरअसल, मार्केट में नकली (fake) आईफोन भी मिल रहे हैं। इतनी भारी भरकम कीमत देकर भी आपको ये पता चले कि आपका आईफोन नकली है तो आपको सदमा लग सकता है। हम आपको बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं जिससे आप असली और नकली आईफोन के बारे तुरंत पता कर सकेंगे और ठगी के शिकार होने से बच जायेंगे। 


बॉक्स

आपका नया आईफोन असली है या नकली, इसकी शुरुआत उसके बॉक्स से शुरू हो जाती है। दरअसल, दोनों के बॉक्स में बड़ा अंतर है।  दोनों बॉक्स में सबसे पहला और बड़ा अंतर ये है कि असली पर ब्लैक कलर के टेक्स्ट में iPhone, जबकि नकली वाले बॉक्स पर गोल्ड या ऑरेंज कलर के टेक्स्ट में iPhone लिखा होता है। ऑरिजनल के पीछे फोन के बारे में कुछ लिखा होता है। साथ ही, इस पर बार कोड होता है। जबकि, फेक बॉक्स के पीछे कुछ नहीं लिखा होता।


फोन का बैक

आईफोन के रियल और फेक फोन के बीच पता लगाने का आसान तरीका इसकी बैक साइड है। दरअसल, बैक कवर पर iPhone के नीचे की तरफ जो अन्य टेक्स्ट लिखे होते हैं, वो बॉटम की तरफ होते हैं। दूसरी तरफ, फेक फोन में ये सब कुछ थोड़ा ऊपर की तरफ होता है। इसके अलावा, आईफोन का लोगो फेक फोन में किसी मिरर की तरह होता है। यानी इसमें शेडो रिफलेक्ट होती है। दूसरी तरफ, ऑरिजनल फोन में लोगो रिफलेक्ट नहीं करता। हालांकि, साइनिंग इसमें भी होती है। वहीं, बैक में जो लाइन होती हैं इनमें भी बड़ा अंतर होता है।

एक्सेसरीज

पेपर्स के नीचे की तरफ आईफोन  की एक्सेसरीज का प्लास्टिक ट्रे होती है। इसमें एक इयरफोन होता है। ये इयरफोन देखने में दोनों बॉक्स (ऑरिजनल और फेक) में एक जैसा होता है। ऐसे में इसकी क्वालिटी का पता सुनने के बाद ही लग सकता है। ऑरिजनल ट्रे में डाटा केबल और चार्जर की जगह होती है, जबकि फेक के अंदर सिर्फ चार्जर की जगह दिखती है। फेक बॉक्स में डाटा केबल इयरफोन के नीचे की तरफ होती है। इस तरह आप दोनों बॉक्स के अंदर के डिजाइन को देखकर भी असली-नकली का पता लगा सकते हैं। 
*डिस्प्ले और आईकॉन

बॉडी और बाहरी हार्डवेयर के बाद बात करते हैं डिस्पेल और आईकॉन की। जब इन दोनों फोन को ऑन (On) किया गया, जो डिस्प्ले में सबसे बड़ा अंतर शार्पनेस का आता है। वहीं, ऊपर की तरफ जो बैटरी परसेंट का आईकॉन डिफरेंट कलर का होता है। वहीं, नीचे की तरफ कैमरा का आईकॉन भी अलग है। दोनों हैंडसेट में 'slide to unloke' का ऑप्शन भी अलग तरह से डिस्प्ले होता है। रियल आईफोन में ये ऑप्शन एनिमेशन के साथ आता है, जबकि फेक में डायरेक्ट शो करता है।


ऐप स्टोर

फेक आईफोन का ऐप स्टोर चाइनीज है। यानी जब आप इसके ओपन करेंगे तो ये चीनी भाषा के साथ खुलेगा। इसमें जो भी ऐप्स नजर आएंगे उन सभी के नीचे चीनी भाषा में लिखा होता है। हालांकि, ऐप सर्च के लिए इस्तेमाल होने वाली की-बोर्ड अंग्रेजी में आता है, लेकिन जब सर्च शुरू करते हैं तो वो चीनी भाषा में ही सर्च करता है। इतना ही नहीं, सर्च रिजल्ट में आने वाले सभी ऐप्स चीनी होते हैं। दूसरी तरफ, रियल आईफोन में सब कुछ अंग्रेजी भाषा में आता है। यानी अगर यूजर ने बॉक्स देखकर आईफोन खरीद लिया, तो वो चीनी हैंडसेट भी हो सकता है।


नॉटिफिकेशन स्क्रीन

दोनों आईफोन (रियल और फेक) की नॉटिफिकेशन स्क्रीन में भी बड़ा अंतर है। रियल की स्क्रीन ब्लैक होती है, जबकि फेक की स्क्रीन कलरफुल है। इसके साथ, जब दोनों के Today ऑप्शन पर क्लिक करें तो रियल डे और डेट शो करता है। वहीं, फेक में ऐसा नहीं है। इसके बाद, जब कंट्रोल मेनु (नीचे की तरफ से स्क्रॉल करके) पर जाएं, तो यहां दोनों में एक जैसे फीचर्स नजर आते हैं। हालांकि, रियल में AirDrop होता है, वहीं फेक में AirDrop के साथ कुछ चीनी भाषा के सिंबल भी आते हैं।

बटन और मोटाई

जब यूजर रियल और फेक आईफोन की मोटाई और बटन की तुलना करेंगे, तो सावधानी ज्यादा दिखाना होगी। दरअसल, दोनों ही फोन लगभग बराबर मोटे नजर आते हैं। हालांकि, जब दोनों को करीब से देखा जाए तो रियल फेक से थोड़ा पतला है। दूसरी तरफ, साइड बटन भी देखने में एक जैसे हैं, लेकिन जब इन्हें इस्तेमाल करते हैं तो रियल की तुलना में फेक के बटन हार्ड हैं और इन्हें दबाने में ज्यादा ताकत लगती है। वहीं, वॉल्यूम की (Key) भी रियल की ज्यादा फ्री हैं। इन्हें दबाने पर ये आवाज करती हैं, लेकिन फेक में ऐसा नहीं है। इसके अलावा, रियल में मौजूद वाइब्रेशन बटन भी आसानी से मूव होता है, जबकि फेक में ऐसा नहीं है।

OnePlus 5T स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, नवंबर में होगा लॉन्च

Hemant Verma - 10:27 PM

चीनी मोबाइल फोन मेकर कंपनी वनप्लस बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 5 टी पेश करने वाला है| इस हैंडसेट को नवंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा| इस स्मार्टफोन के फीचर्स एक तस्वीर में लीक हो गए है

जिसमे यह स्मार्टफोन OnePlus 5 स्मार्टफोन से मिलता जुलता नज़र आ रहा है|

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 5 टी सेलफोन में बेज़े लैस डिस्प्ले और 18: 9 अस्पेक्ट रेशियो शामिल होने की संभावना दिया जाएगा। इसमें स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इससे पहले चीनी वेबसाइट वीबो पर लीक हुए फीचर्स में बताया गया था कि इस सेलफोन के पीछे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। इसके नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल व मेटल फ्रेम दिए जाएंगे|

स्लैश लीक्स वेबसाइट के अनुसार, वनप्लस 5टी हैंडसेट में 18: 9 का अस्पेक्ट रेश्यो मौजूद होगा। इस सेलफोन में 6 इंच की स्क्रीन और 2160 x 1080 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन दिया जाएगा।

इससे पहले, कंपनी ने दिसंबर में भारत में वनप्लस 3 टी हैंडसेट पेश किया था जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 16 एमपी कैमरा दिया गया था।

लॉन्च हुआ गोल्ड प्लेटेड Nokia 3310, हैरान करने वाली है इसकी कीमत

Hemant Verma - 9:59 PM

नोकिया 3310 का लग्जरी मॉडल 'कैवियर' मार्केट में आया है। कुछ दिन पहले ही नोकिया ने अपने आइकोनिक मॉडल नोकिया 3310 को रि लॉन्च किया था। नोकिया का यह मॉडल बेहद सिंपल डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ था।
बता दें कि इस फोन की सबसे ख़ास बात इसका नाम है। दरअसल, इसका नाम रूस के राष्ट्रपति 'व्लादिमिर पुतिन' के नाम से इंस्पायर होकर 'सुप्रीमो पुतिन' रखा गया है।

यही नहीं, इस फोन के बैक साइड में 'व्लादिमिर पुतिन' का गोल्ड प्लेटेड पोट्रेट लगा हुआ है।
जिसके चारों ओर गोल्ड सील है जिस पर रशिया का नेशनल एंथम का कोट है।
बता दें कि फ़ोन का फ्रंट बटन गोल्ड प्लेटेड है जिस पर 'रशियन कोट ऑफ आर्म्स' की तस्वीर बनी हुई है। एंड्राइड अथॉरिटी के मुताबिक, नोकिया 3310 सुप्रीमो पुतिन एक खूबसूरत वुडन केस में आएगा। जिस पर ब्लैक वैलवेट कवर रहेगा।

इस लग्जरी डिवाइस की कीमत 99,000 रशियन रुबल्स है यानि करीब 1,12,785 रुपए। हालांकि, बाकी देशों के मार्केट में इस मोबाइल को खरीददार नहीं मिले, लेकिन रशिया में पुतिन के कई फैन्स हैं जो इस फोन को जरुर खरीद सकते हैं।

रिलायंस jio दे रहा है अपने ग्राहकों को ये मुफ्त सुविधा, आज ही करवा लें Activate : Video Tut

Hemant Verma - 1:40 PM

रिलायंस जियो आए दिन अपने ग्राहकों को अलग-अलग सुविधा दे रहा है। एक बार फिर रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए मुफ्त सुविधा दे रही है। लोगों को अपने फोन पर कॉलर ट्यून सेट करना पसंद होता है। इसके लिए टेलिकॉम कंपनियां सर्विस और सॉन्ग दोनों का अलग-अलग चार्ज लेती हैं। लेकिन अगर आपके पास जिओ सिम है तो आप अपने फोन पर कॉलर ट्यून फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स मनपसंद गाने को कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

इस तरह एक्टिवेट करवाएं-


-सबसे पहले आप जियो ट्यून सेट करने के लिए गूगल प्ले या ऐप स्टोर से jiomusic App डाउनलोड करें।
-गाने की कैटेगरी पेज पर right तरफ नजर आ रहे तीन डॉट वाले ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें। यहां ‘Set As JioTune’ को सेलेक्ट करें। कॉलर ट्यून सेट हो जाएगी।
-इसके अलावा आप चाहें तो प्लेयर मोड में किसी भी गाने को प्लेयर के सबसे निचले हिस्से में नजर आ रहे ‘Set As JioTune’ बटन पर क्लिक करके एक्टिव कर सकते हैं।

Callertune Set करने के लिए Video देखे...,



Nokia 3310 3G सेलफोन के प्री-ऑर्डर US में Best Buy वेबसाइट पर हुए शुरू

Hemant Verma - 12:33 PM
फिनिश स्मार्टफोन मेकर कंपनी नोकिया अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 3310 3जी अमेरिका के बाजारों में पेश करने के लिए तैयार है। अमेरिकी मार्केट में इस हैंडसेट के प्री-ऑर्डर बेस्ट बाय वेबसाइट पर प्रारंभ हो गए हैं।



नोकिया 3310 3जी हैंडसेट की कीमत 59.99 डॉलर रखी गई है| इसे 29 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। इसे ग्राहक पीले, चारकोल, वॉर्म रेड और लाइट ब्लू कलर में खरीद सकेंगे। यह स्मार्टफोन एक मैट फ़िनिश बॉडी, सिल्वर कीबोर्ड के साथ आएगा।

यह सेलफोन 6.5 घंटे का टॉकटाइम देता है और इसकी बैटरी स्टैंडबाय मोड पर लगभग 27 दिनों तक चलती है। यह 2.4 इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ आएगा| इसमें 320 x 240 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन दिया जाएगा| यह फोन 16 जीबी की मेमोरी को सपोर्ट करता ही जो माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।

कैमरे के लिए इस हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश और एफएम रेडियो ऐप के साथ आता है। इसके फ्रंट में कैमरा नहीं दिया गया है|


Micromax Launched Mobile in Just Rs.699 and Rs.749

Hemant Verma - 5:40 PM
Micromax launched their two new mobiles in the market with a quite low cost as Rs. 699 and Rs. 749 and handsets are Joy X-1800 and Joy X-1850 respectively. Company said that they want to targets consumers looking for affordable devices as back-ups to their smartphones. Company launched both handsets Joy X1800 and Joy X1850 with pouch packaging.

Micromax Joy X-1800
Joy X-1800

The dual-SIM Micromax Joy X1800 (seen above) features a 1.7-inch QQVGA (128x160 pixels) TFT display along with a 0.08-megapixel rear camera. Besides expandable storage of 4GB, the handset is backed by a 750mAh battery, which is rated to deliver up to 235 hours of standby time and 3 hours of talktime. The feature phone measures 105x44x14.7mm.

Features & Specification of Micromax Joy X-1800:


Display
1.7 Inches with QQVGA
Resolution
128 X 160 Pixels
Camera
0.08 Mega Pixels
Micro SD
Expandable Storage 4 GB
Dimension
105 X 44 X14.7 MM
Stand by
235 Hour’s
Talk Time
3 Hour’s
Battery Capacity
750 mAh


Micromax Joy X1850
Joy X-1850

The Micromax Joy X1850 (seen above) is also a dual-SIM phone, and sports similar specifications like the Joy X1800 except a slightly different look and an 1800mAh battery rated to deliver up to 642 hours of standby time and 7.5 hours of talk time. The handset measures 114.5x50.5x15.8mm. Both the feature phones are Bluetooth-enabled and include FM radio connectivity.

Features & Specification of Micromax Joy X-1850:


Display
1.7 Inches with QQVGA
Resolution
128 X 160 Pixels
Camera
0.08 Mega Pixels
Micro SD
Expandable Storage 4 GB
Dimension
114.5 X 50.5 X 15.8 MM
Stand by
642 Hour’s
Talk Time
7.5 Hour’s
Battery Capacity
1800 mAh
Bluetooth
Yes
FM Radio
Yes


Pouch Packing of Micromax Joy X


Previous
Editor's Choice

 



Make Your Blog Like a Pro
About | Contact | Affiliates | Privacy Policy | TOS