चीनी मोबाइल फोन मेकर कंपनी वनप्लस बहुत जल्द अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 5 टी पेश करने वाला है| इस हैंडसेट को नवंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा| इस स्मार्टफोन के फीचर्स एक तस्वीर में लीक हो गए है
जिसमे यह स्मार्टफोन OnePlus 5 स्मार्टफोन से मिलता जुलता नज़र आ रहा है|
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 5 टी सेलफोन में बेज़े लैस डिस्प्ले और 18: 9 अस्पेक्ट रेशियो शामिल होने की संभावना दिया जाएगा। इसमें स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए फ्रंट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इससे पहले चीनी वेबसाइट वीबो पर लीक हुए फीचर्स में बताया गया था कि इस सेलफोन के पीछे की ओर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। इसके नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल व मेटल फ्रेम दिए जाएंगे|
स्लैश लीक्स वेबसाइट के अनुसार, वनप्लस 5टी हैंडसेट में 18: 9 का अस्पेक्ट रेश्यो मौजूद होगा। इस सेलफोन में 6 इंच की स्क्रीन और 2160 x 1080 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन दिया जाएगा।
इससे पहले, कंपनी ने दिसंबर में भारत में वनप्लस 3 टी हैंडसेट पेश किया था जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 16 एमपी कैमरा दिया गया था।
0 comments:
Post a Comment
You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> </a> <b> </b><strong> </strong>